कभी एक दुपहरी मेरी है ,
कोई एक सहर चल तू ले ले .
कभी मैं वज़ीर कभी तू पैदल
बस शह पड़ने की देरी है .
लपक बबुरिया लपक आज ,
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी जीवन तेरा आल्हा है ,
कभी नाक-कटैया खेल हुआ .
कोई कंचा तू भी जीत गया,
कोई तेरी गोटी मेरी है .
लपक बबुरिया लपक आज ,
कन्नी कटने की देरी है ...
कोई महफ़िल तुझ पर लोट पड़ी ,
कोई आंगन टेढ़ा फ़िसल गया .
कभी डमरू लिए मदारी तुम ,
कभी चार गुलाटी तेरी है.
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी चौबे छब्बे बन बैठे ,
कभी दूबे बन कर लौटे हैं .
कोई एक पटाका फ़ुस्स हुआ ,
कोई चुटपुटिया रण-भेरी है .
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी घुंघरू बांधण चले रजा ,
कभी उनकी ही नथ उतरी है .
कोई नटवर ठग के लूट गया ,
कोई नंग धड़ंग अघोरी है .
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी सूप बजे तो ऐंवई है ,
कभी चलनी छेदन छींक गई .
कोई लौटा बनकर फ़न्ने खां ,
कोई करके चला दिलेरी है .
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कोई एक सहर चल तू ले ले .
कभी मैं वज़ीर कभी तू पैदल
बस शह पड़ने की देरी है .
लपक बबुरिया लपक आज ,
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी जीवन तेरा आल्हा है ,
कभी नाक-कटैया खेल हुआ .
कोई कंचा तू भी जीत गया,
कोई तेरी गोटी मेरी है .
लपक बबुरिया लपक आज ,
कन्नी कटने की देरी है ...
कोई महफ़िल तुझ पर लोट पड़ी ,
कोई आंगन टेढ़ा फ़िसल गया .
कभी डमरू लिए मदारी तुम ,
कभी चार गुलाटी तेरी है.
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी चौबे छब्बे बन बैठे ,
कभी दूबे बन कर लौटे हैं .
कोई एक पटाका फ़ुस्स हुआ ,
कोई चुटपुटिया रण-भेरी है .
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी घुंघरू बांधण चले रजा ,
कभी उनकी ही नथ उतरी है .
कोई नटवर ठग के लूट गया ,
कोई नंग धड़ंग अघोरी है .
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
कभी सूप बजे तो ऐंवई है ,
कभी चलनी छेदन छींक गई .
कोई लौटा बनकर फ़न्ने खां ,
कोई करके चला दिलेरी है .
लपक बबुरिया लपक आज
कन्नी कटने की देरी है ...
2 comments:
this one is simpler ..
samajhne mein aasan...
maza aya padhkar...
ek sath itne shabdon ko ikathha karna is a real tough job...
keep up d gud work...
gazab ki geetatmakta hai iss rachnaa mein.... aur nayapan to tumhari har rachnaa mein hotaa hi hai....
zubaan pe chipak gayi aapki ye rachnaa... simply loved it:)
Post a Comment